उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: 108 एबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ - कोटद्वार न्यूज इन हिंदी

जयहरीखाल ब्लॉक के तसिला तल्ला गांव निवासी एक गर्भवती ने एबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया है.

108 एबुलेंस
108 एबुलेंस

By

Published : Dec 21, 2019, 11:19 AM IST

कोटद्वार: आकस्मिक सेवा 108 एबुलेंस एक बार फिर किलकारियों से गूंज उठी. जयहरीखाल ब्लॉक के तसिला तल्ला गांव निवासी एक गर्भवती ने एबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया है. वहीं, जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. जानकारी के मुताबिक, तसिला तल्ला गांव निवासी गर्भवती पिंकी देवी (21) को जब अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने आकस्मिक सेवा से संपर्क किया, वहीं, जब एंबुलेंस पीड़िता को लेकर सतपुली चिकित्सालय के लिए निकली तो रास्ते में ही गर्भवती ने बच्चे को जन्म दे दिया.

यह भी पढ़ेंःकांडा महोत्सव का रंगारंग आगाज, लोक गीतों पर जमकर थिरके दर्शक

वहीं, आकस्मिक सेवा स्टाफ ने जच्चा-बच्चा को प्राथमिक उपचार देकर परिजनों के साथ राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचाया. डॉक्टरों का कहना है कि जच्चा-बच्चा को दोनों पूरी तरह स्वस्थ बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details