श्रीनगरः ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी से दो किलोमीटर आगे एक महिला का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने मुनिकी रेती पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, रुड़की में जहरीला पदार्थ का सेवन करने से एक विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई. जिसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों को बदरीनाथ हाईवे किनारे एक अनजान महिला का शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को मिलने की जानकारी सभी थानों और चौकियों की दी. जिसके कुछ देर बाद परिजनों की निशानदेही पर महिला की पहचान हो गई. महिला नरेंद्र नगर के भेसिया गांव की रहने वाली थी.
महिला का नाम कमला देवी पति सुंदर सिंह था. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. जिस कारण महिला कभी भी बिना बताए घर से चली जाती थी. बीते कुछ रोज पहले भी कमला बिना बताए घर से चले गए थी. मुनिकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःपूर्व प्रधान पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, नाबालिग बेटी को भी ले गया साथ