पौड़ी: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके में ही रहती थी. महिला की एक बेटी है जो कि अपने नाना नानी के साथ ही रहती है. आत्मा हत्या के कारणों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
पौड़ी तहसील के खातस्यूं पट्टी के भैंस्वाड़ा गांव में दीपावली के दिन एक महिला ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या(Woman commits suicide in Bhainswara village) कर ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके भैंस्वाड़ा गांव में ही रहती थी. राजस्व निरीक्षक मेहराज अहमद(Woman commits suicide in Bhainswara village) ने बताया 40 साल की लाजवंती देवी पत्नी धर्म सिंह रावत ने सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे गले में रस्सी डालकर फंदे से लटक गई. महिला पहले अपने मायके वालों के साथ खेतों में काम करने गयी थी. परिजनों को घटना की जानकारी तब मिली जब काफी देर तक उन्होंने लाजवंती देवी को नहीं देखा.