पौड़ी:थलीसैंड ब्लॉक के बैराकुंड गांव में घर में काम कर रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में दीपा नाम की महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जिन्हें पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
परिजनों के मुताबिक सुबह घर के आंगन में दीपा काम कर रहीं थी, इसी दौरान पीछे से भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में दीपा के हाथ, पैर और कमर में चोट आई है. पौड़ी जिला अस्पताल में दीपा का इलाज किया जा रहा है.