उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने पति पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप, लगाई न्याय की गुहार - पौड़ी हिंदी समाचार

सरक्याणा गांव की रहने वाली एक महिला ने एसडीएम से मुलाकात कर बताया कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है. वहीं, एसडीएम ने तहसीलदार को मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं.

pauri
महिला ने पति पर लगाया आरोप

By

Published : Apr 11, 2021, 5:11 PM IST

पौड़ी:जिले के कफोलस्यूं पट्टी में एक महिला के पति का दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उससे तलाक लिए बगैर दूसरी शादी कर ली है. महिला ने बताया उसका पति वर्तमान में हरिद्वार महाकुंभ में नौकरी कर रहा है. वो पिछले काफी समय से किसी अन्य महिला से शादी करके उसी के साथ रह रहा है. महिला ने एसडीएम पौड़ी से मिल कर इस मामले में जल्द न्याय दिलाने की मांग की है.

पौड़ी के सरक्याणा गांव की रहने वाली सुशीला देवी ने एसडीएम से मुलाकात कर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति होमगार्ड में नौकरी करता है. वो वर्तमान में कुंभ मेले में तैनात है. महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब 31 साल पहले हुई थी, लेकिन उसका पति शादी के बाद से उसके साथ मारपीट करने लगा था, लेकिन अब उसने बिना उसे तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है. साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति ने 12 साल पहले शादी के नाम पर नाबालिग बेटी को यूपी के किसी व्यक्ति को बेच दिया था.

ये भी पढ़ें: राहुल का तंज -'आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

जब उसने इस बात का विरोध किया, तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की उसे घर में बंद कर दिया था. पीड़िता ने बताया कि वो पिछले 3 सालों से होमगार्ड के विभागीय अधिकारियों, राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस और जिला प्रशासन के चक्कर लगा लगाकर न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन इम मामले में उसे अभीतक न्याय नहीं मिल सका है. वहीं, महिला ने बताया कि परिवार के भरण-पोषण के लिए भी पति से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें: गढ़वाली साहित्य के पुरोधा पुष्कर कंडारी का निधन, रुद्रप्रयाग जिला गठन में निभाई थी अहम भूमिका

वहीं, एसडीएम एसएस राणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर नायब तहसीलदार को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. नायब तहसीलदार ने बताया कि क्षेत्रीय पटवारी और कानूनगो की मदद से पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details