पौड़ी:जिले के कफोलस्यूं पट्टी में एक महिला के पति का दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उससे तलाक लिए बगैर दूसरी शादी कर ली है. महिला ने बताया उसका पति वर्तमान में हरिद्वार महाकुंभ में नौकरी कर रहा है. वो पिछले काफी समय से किसी अन्य महिला से शादी करके उसी के साथ रह रहा है. महिला ने एसडीएम पौड़ी से मिल कर इस मामले में जल्द न्याय दिलाने की मांग की है.
पौड़ी के सरक्याणा गांव की रहने वाली सुशीला देवी ने एसडीएम से मुलाकात कर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति होमगार्ड में नौकरी करता है. वो वर्तमान में कुंभ मेले में तैनात है. महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब 31 साल पहले हुई थी, लेकिन उसका पति शादी के बाद से उसके साथ मारपीट करने लगा था, लेकिन अब उसने बिना उसे तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है. साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति ने 12 साल पहले शादी के नाम पर नाबालिग बेटी को यूपी के किसी व्यक्ति को बेच दिया था.
ये भी पढ़ें: राहुल का तंज -'आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!