उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने सहायक नगर आयुक्त पर लगाया फाइल फाड़ने का आरोप, SDM से की शिकायत - महिला ने नगर आयुक्त की उपजिलाधिकारी से की लिखित शिकायत

कोटद्वार में एक महिला ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त पर बिना बात सुने फाइल फाड़ने का आरोप लगाया है. महिला ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है.

kotdwar news
महिला ने नगर निगम सहायक नगर आयुक्त पर लगाए आरोप.

By

Published : Jun 16, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 3:12 PM IST

कोटद्वार:कोटद्वार में एक महिला नेनगर निगम के सहायक नगर आयुक्त पर बिना बात सुने फाइल फाड़ने का आरोप लगाया है. महिला अपनी बेटी की कोर्ट में हुई शादी के बाद श्रम विभाग से मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए कुछ डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर कराने गई थी. उसका आरोप है कि सहायक नगर आयुक्त ने बिना कुछ कहे-सुने डॉक्यूमेंट को फाड़कर कचरे के डब्बे में डाल दिया.

कोटद्वार नगर क्षेत्र की बीईएल रोड निवासी सुषमा देवी की बेटी की शादी फरवरी में हुई थी. श्रम विभाग से बेटी की शादी के लिए कुछ आर्थिक सहायता मिलनी थी. महिला लंबे समय से सहायक नगर आयुक्त कोटद्वार कार्यालय के चक्कर काट रही थी.

महिला ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त पर लगाए आरोप.

यह भी पढ़ें:CORONA: प्रदेश के सभी नागरिकों की होगी स्क्रीनिंग, सीएम ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

फाइल में एक साइन कराने के लिए महिला सहायक नगर आयुक्त के कार्यालय गई थी. आरोप है कि सहायक नगर आयुक्त ने मामले की फाइल आगे बढ़ाने के बजाय उसे फाड़कर फेंक दिया. साथ ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे बाहर निकलवा दिया. पीड़ित महिला ने फाइल के कुछ टुकड़ों के साथ उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत की. उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने तहसीलदार को जांच के आदेश जारी किए और दोनों पक्षों की बात सुनकर रिपोर्ट मांगी है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details