उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रघुवंशी हत्याकांड: कुख्यातों से गवाहों को मिल रही हैं धमकियां, पुलिस सुरक्षा पर उठ रहे सवाल - पुलिस सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

रघुवंशी हत्याकांड में अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले गवाहों पर जान का खतरा मंडरा रहा है. ये धमकियां जेल में बंद कुख्यातों से मिल रही हैं.

कुख्यातों से गवाहों को मिल रही हैं धमकियां.

By

Published : Aug 29, 2019, 5:18 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 5:43 PM IST

कोटद्वार: अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्याकांड में अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले गवाहों पर जान का खतरा मंडरा रहा है. गवाहों द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. पुलिस की लापरवाही कभी भी एक बड़े अपराध को जन्म दे सकती है.

कुख्यातों से गवाहों को मिल रही हैं धमकियां.

13 सितंबर 2017 को हुए रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस डेढ़ साल तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई. इससे नाराज कई सामाजिक संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया. जब इससे भी किसी भी तरह का निस्तारण नहीं हो पाया तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. इसके बाद पुलिस की नींद खुली और एसआईटी गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले बार संघ अध्यक्ष किशन सिंह पवार, ध्यान सिंह नेगी, शगुफ्ता सिंह, अधिवक्ता हुकुम सिंह, मृतक अधिवक्ता की पत्नी रेखा रघुवंशी, राजीव गौड़, आशीष किमोठी, मुजीब नैथानी थे. जेल में बंद आपराधिक जगत में खासा नाम रखने वाले सुरेंद्र सिंह नेगी उर्फ सूरी ने राजीव गौड़ को जान से मारने की धमकी दी, जिस पर आशीष किमोठी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से लिखित शिकायत की.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय खेल दिवस: पूरी दुनिया में चमक बिखेर रहे उत्तराखंड के खिलाड़ी, कई खिताबों पर जमाया है कब्जा

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि जब मुकदमा लिखा जाएगा, उसके बाद ही आगे की जांच की जाएगी. राजीव गौड़ ने अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल का लाइसेंस के लिए आवेदन किया लेकिन पुलिस ने उस पर सही रिपोर्ट नहीं लगाई, जिस कारण पिस्टल का लाइसेंस का आवेदन भी कैंसिल हो गया. पुलिस की इस कार्यप्रणाली के कारण इन लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं, पुलिस इस मामले में लगातार लापरवाही बरतती नजर आ रही है.

एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में भी है. इस बिंदु पर बहुत गंभीरता से काम किया जा रहा है. गवाहों का मामला भी बहुत संगीन है इसलिए इसको हम काफी गंभीरता से ले रहे हैं.

Last Updated : Aug 29, 2019, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details