उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिले में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 42 - Uttarakhand Quarantine Center News

पौड़ी जिले में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 से बढ़कर 42 हो गई है.

Pauri Garhwal
पौड़ी जिले में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 4, 2020, 5:39 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमें नोएडा से आए 2 युवकों की रिपोर्ट गीता भवन ऋषिकेश में पॉजिटिव आई है. महाराष्ट्र से आए 2 युवकों की रिपोर्ट कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में पॉजिटिव आयी है. जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 से बढ़कर 42 हो गई है.

बता दें, पौड़ी जिले में बृहस्पतिवार को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 4 युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे की परेशानी बढ़ गयी है. पॉजिटिव आए चारों युवक पाबौ, थलीसैंण, पौड़ी, बीरोंखाल ब्लॉक के रहने वाले बताए जा रहे हैं. थलीसैण, पाबौ ब्लॉक निवासी दोनों युवक नोएडा से 27 मई को गीता भवन ऋषिकेश में क्वारंटाइन किए गए थे. स्थानीय प्रशासन ने अब इन मरीजों को परमार्थ निकेतन के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया है.

पढ़ें-केरल में मानव क्रूरता का शिकार हुई गर्भवती जंगली हथिनी की मौत

वहीं, पौड़ी, बीरोंखाल ब्लॉक के दोनों युवक 26 मई को महाराष्ट्र से कोटद्वार पहुंचे थे. इन्हें स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया था. 27 मई को इन दोनों युवकों के सैंपल लिए गए थे. आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details