श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर विकास खंड के जंगलों में आग की लपटें पिछले 5 दिनों से उठ रही हैं. नैथाणा में इतनी भीषण आग लगी है कि धुआं एनएच-58 तक दिखाई पड़ रहा है. वहीं, वन विभाग की ओर से इस इलाके में आग बुझाने की कोई कोशिश नहीं की गई है, जिससे आग बढ़ती ही चली जा रही है.
दरअसल, प्रदेश के जंगलों में पिछले काफी दिनों से आग लगी हुई है, वन विभाग जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसके कारण लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई हेक्टेयर वन संपदा आग के हवाले हो चुकी हैं और कई जंगली जानवर भी आग की भेंट चढ़ चुके हैं.