कोटद्वार: पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में चारापत्ती लेने गयी महिला पर घात लगाए भालू ने अचानक हमला कर दिया. ऐसे में हमला होता देख महिला के साथ चारापत्ती लेने गई उसकी बहू ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे भालू घायल महिला को छोड़कर वापस जंगल को लौट गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को पीएचसी पोखड़ा पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार देकर उसे डॉक्टर ने हायर सेंटर कोटद्वार रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, सरोजनी देवी उम्र 50 वर्ष ग्राम-द्वीला तल्ला, रोजाना की तरह सुबह अपनी बहू के साथ चार पत्ती लेने जंगल में जा रही थी, तभी घात लगाए बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया. वहीं, बहू के शोर मचाने के बाद भालू घायल महिला को छोड़कर जंगल में भाग गया.