कोटद्वार:दुगड्डा ब्लॉक के कई गांव में इनदिनों एक अजीबो गरीब जंगली जानवर मवेशियों को अपनी खुराक बना रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ये जानवर देर रात मवेशियों को अपना निवाला बनाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह जानवर किसी को भी दिखाई नहीं देता. जिसके कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर है.
मवेशियों को निवाला बना रहे जंगली जानवर, खौफजदा ग्रामीण
पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक के कई गांवों में एक जंगली जानवर का आतंक बना हुआ है, जिससे स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
बता दें कि पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक के कई गांवों में एक जंगली जानवर का आतंक फैला हुआ है, जिससे स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह जानवर देर रात को उनके मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है. वहीं, कई मवेशी जानवरों के हमले से घायल भी हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अभी हाल ही में इस जानवर ने बल्ली गांव के मटियाला तोक की गौशाला में घुसकर एक गाय को घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाला: 9 और घोटालेबाज शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ अखिलेश तिवारी का कहना है कि, प्रथम दृष्टया ये हमला जंगली भालू का लग रहा है. उन्होंने बताया कि रेंज ऑफिसर को घटनास्थल पर भेजा गया. आगे की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये कौन सा जानवर है साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव में गश्त भी लगाई जा रही है.