पौड़ी/बेरीनाग: प्रदेश के जंगलों में इन दिनों आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक जंगल आग से धधक रहे हैं. जंगलों में लगी आग के कारण अब बेजुबान जानवर भी अपनी जान बचाकर आवासीय बस्तियों की तरफ आने लगे हैं. पौड़ी के जल्लापानी के समीप काखड़ का एक माह का बच्चा जंगलों में लगी आग से अपनी जान बचता हुआ आवासीय बस्तियों की तरफ आ गया, जिसे स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सौंप दिया.
पौड़ी के खांडयूसैंड के समीप जल्लापनी में आज एक का काखड़ का छोटा बच्चा आवासीय बस्तियों की तरफ आ गया. जिस पर कुछ आवारा कुत्तों ने आक्रमण कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने काखड़ के बच्चे को कुत्तों से बचाकर उसे सुरक्षित पर वन विभाग को सौंपा. स्थानीय निवासी अरुण ने बताया कि जंगलों में लगातार लग रही आग के कारण बेजुबान जानवर भी अब आवासीय बस्तियों की तरफ अपना रुख करने लगे हैं. ऐसे में प्रकृति का जो संतुलन है वह धीमे-धीमे बिगड़ने लगा है. उन्होंने संभावना जताई की आने वाले दिनों में गुलदार भी उनके घरों की तरफ आना शुरू कर देंगे. जिससे मानव-वन्य जीव संघर्ष बढ़ सकता है.