कोटद्वार: प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस बारिश से एक ओर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलभराव हो जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कोटद्वार के रियाशी क्षेत्र में बह रहा पनियाली नाला उफान पर आ गया है.
मानसूनी की दस्तक के बाद रियाशी क्षेत्र में बह रहे नाले में उफान आने के कारण कई जगह कटान की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. जिससे लोगों को कटान का डर सता रहा है.