श्रीनगर:चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु श्रीनगर में काफी बड़ी संख्या रुकते हैं. ऐसे में सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही श्रीनगर आने वाले पर्यटक यहां साहसिक खेलों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. राज्य सरकार श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील पर बोटिंग और अन्य वार्टर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने जा रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में साहसिक पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं. इसकी लंबाई सात किलोमीटर है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार श्रीनगर में बोटिंग और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू करने जा रही है. जिससे यहां के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. वहीं, इससे श्रीनगर में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेगी.