कोटद्वार:निगम के वार्ड नम्बर 34 में स्थित 56 नंबर नलकूप खराब होने से चार सौ से पांच सौ परिवारों पर पेयजल संकट गहराने लगा है. दो दिन बीत जाने के बाद भी जल संस्थान की ओर से अभी तक इन परिवारों के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.
कोटद्वार में दो दिन से प्यासे हैं 500 परिवार, नलकूप हुआ खराब
कोटद्वार में करीब 500 परिवार दो दिन से पेयजल के लिये परेशान हैं. नलकूप खराब होने के बाद भी सिंचाई विभाग बेखबर है.
ट्यूबवेल खराब
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत पर वो व्यक्ति जिसने पहली बार दिखाया देश दुनिया को जोशीमठ आपदा का वीडियो
जल संस्थान की अवर अभियंता प्रीति ने बताया कि 56 नंबर नलकूप पिछले 2 दिन से खराब है. इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. नलकूप सिंचाई विभाग का है. फिलहाल उदयरामपुर नयाबाद व अन्य क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.