उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजबः पेयजल की किल्लत से जूझ रही जनता और यहां जंगल में बहाया जा रहा पानी

जिले के आसपास के क्षेत्रों में लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं, जिले के हनुमान मंदिर के समीप बने टैंक से पानी ओवरफ्लो होकर बर्बाद हो रहा है.

जंगल में बहाया जा रहा पानी.

By

Published : Jun 11, 2019, 1:52 PM IST

पौड़ी: गर्मी की तपिश कम होने नाम नहीं ले रही है. साथ ही जिले के आसपास के क्षेत्रों में लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं, जिले के हनुमान मंदिर के समीप बने टैंक से पानी ओवरफ्लो होकर बर्बाद हो रहा है, जिसके बारे में विभाग ने संज्ञान तक नहीं लिया. स्थानीय लोगों ने विभाग पर लापरवाही के आरोप भी लगाए.

जंगल में बहाया जा रहा पानी.

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ दिनों से पौड़ी शहर में पानी की दिक्कत चल रही थी, जिसका समाधान कर लिया गया है. पंपिंग योजना में जगह-जगह आए फॉल्ट को सही कर पानी सुचारू रूप से दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:REALITY CHECK: DM मंगेश घिल्डियाल ने भेष बदलकर लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा, कई अधिकारियों गिरी गाज

साथ ही अधिशासी अभियंता ने बताया कि कल देर शाम पौड़ी में हनुमान मंदिर के समीप बने टैंक से ओवरफ्लो की मरम्मत करवाकर ठीक करवा दिया जाएगा. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि बहुमूल्य पानी जंगलों में बर्बाद न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details