उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्मी शुरू होते ही पौड़ी के कई इलाकों में सूखने लगे लोगों के कंठ, महिलाओं ने ADM से की शिकायत - महिलाएं परेशान

पौड़ी के कई इलाकों में इन दिनों पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. परेशान महिलाओं ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर करने की मांग की है.

पौड़ी में पानी की किल्लत

By

Published : May 14, 2019, 9:24 PM IST

पौड़ी:गर्मी का सीजन आते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है. पौड़ी शहर के कई इलाकों में इन दिनों पानी की किल्लत बनी हुई है. परेशान महिलाओं ने आज अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर पानी की समस्या से अवगत कराया. महिलाओं ने जल्द से जल्द पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराने की मांग की है.

पढ़ें- अनजाने में 'मित्र विपक्ष' की भूमिका निभा रही कांग्रेस, त्रिवेंद्र सरकार की राह हो रही आसान

पौड़ी के लोअर बाजार इलाके में बीते कुछ दिनों से पानी की सप्लाई ठप हो गई है. साथ ही जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है. परेशान महिलाओं का कहना है कि उनके घर जो सप्लाई का पानी आता है वह काफी गंदा है. मुस्लिम समाज की महिलाओं को कहना है कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, ऐसे में वो साफ पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

इस मामले में अपर जिला अधिकारी पौड़ी शिव कुमार बरनवाल का कहना है कि लोअर बाजार इलाके में पानी की किल्लत है. उनसे कुछ महिलाओं ने मुलाकात कर पानी की समस्या के निवारण की गुहार लगाई है. उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को निर्देशित कर दिया है कि तुरंत ही क्षेत्र में जाकर उनकी समस्याओं का निवारण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details