पौड़ीःजल निगम के एक अधिकारी पर पल्ली गांव के ग्राम प्रधान के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. जिस पर आज कल्जीखाल ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने अपर जिलाधिकारी एसके बर्नवाल से मुलाकात की और आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिस पर एडीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी अधिकारी को फटकार लगाई.
उपजिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए ग्राम प्रधानों ने बताया कि जब ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्याओं और जानकारी के लिए जल निगम के कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद एक अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता के साथ व्यवहार किया.
पीड़ित ग्राम प्रधान जयबीर रावत ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के लिए जब वह जल निगम के कार्यालय पहुंचे तो वहां के एक अधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कार्यालय से बाहर निकल जाने की बात कही.