उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: जलसंकट पर वर्कशॉप, 967 जल स्रोतों में से 50 सूखे, 100 का घटा पानी

पौड़ी में बारिश के पानी के संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के जरिए जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिये वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कार्य करने जानकारी विस्तार से दी गई.

जल संरक्षण पर कार्यशाला

By

Published : Jul 23, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:15 PM IST

पौड़ी:गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के प्रेक्षागृह में वन विभाग की ओर से जल संरक्षण एवं संवर्धन पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से ग्राम विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिये वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कार्य करने को कहा गया. इस कार्यशाला में बारिश के पानी को बर्बाद होने से रोकने और इसे संरक्षित करने की लिए जानकारी दी गई.

जल संरक्षण पर कार्यशाला

वन विभाग के एसडीओ एमके बहुखंडी ने बताया कि चाल-खाल के पानी को साइंटिफक तरीके से कैसे संरक्षित किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी गई. अब इस जानकारी को समस्त ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं संबंधित अधिकारी गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करेंगे. साथ ही मैदानी एवं ढालदार भमि पर चाल-खाल को किस प्रकार तैयार किया जाए, इस बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया, जिससे मृदा संरक्षण के साथ-साथ जल स्रोतों का रिचार्ज हो सकें.

पढ़ें-नेलांग घाटी की खूबसूरती पर इनरलाइन बना 'धब्बा', आरोहण हो तो पर्यटन को लगेगा 'पंख'

एसडीओ एमके बहुखंडी ने बताया कि पौड़ी में जनपद में लगभग 967 जल स्रोत हैं. जिसमें 50 सूख चुके हैं तथा 100 के करीब में पानी घट रहा है. उत्तराखंड वन विभाग ऐसी रूपरेखा तैयार कर रहा है, जिससे जल स्रोतों को रिचार्ज किया जा सकेगा.

Last Updated : Jul 23, 2019, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details