कोटद्वार: कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के तातापानी खनसूर बीट पर गश्त कर रहे एक चौकीदार पर टाइगर ने हमला कर दिया. इस घटना में चौकीदार की मौत हो गई. वन विभाग ने चौकीदार के शव को रिकवर कर लिया है. जिसके बाद देर रात चौकीदार के शव को पास की चौकी लाया गया. घटना के बाद से ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जंगल में गश्त पर गये चौकीदार को टाइगर ने बनाया निवाला - forest department,
23 वर्षीय सोहन सिंह चौहान तातापानी खनसूर बीट पर जंगल में गश्त पर था. तभी अचानक टाइगर ने उस पर हमला कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय सोहन सिंह चौहान तातापानी खनसूर बीट पर जंगल में गश्त पर था. तभी अचानक टाइगर ने उस पर हमला कर दिया. जिससे सोहन सिंह चौहान की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद वन विभाग के खोजी दस्ते ने सोहन सिंह चौहान के शव को रिकवर किया. टाइगर के हमले में मारे गये चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाए जाएगा.
डीएफओ कालागढ़ इंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि सोहन सिंह वन प्रभाग कालागढ़ का चौकीदार था. सोहन सिंह चौहान अभी अविवाहित था. मामले में आगे के कार्यवाही पोस्टमार्टम के बाद की जाएगी.