उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर झील में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत, भविष्य में पर्यटन के साथ बढ़ेगा रोजगार

Water sports started in Srinagar श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में ट्रायल के तौर पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसके भविष्य में श्रीनगर में वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने की तैयारी है. इससे श्रीनगर में पर्यटन के साथ साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

Water sports started in Srinagar
श्रीनगर झील में ट्रायल के तौर पर शुरू हुई वोटिंग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 5:14 PM IST

श्रीनगर झील में ट्रायल के तौर पर शुरू हुई वोटिंग

श्रीनगर: शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. अब टिहरी लेक की तर्ज पर श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील पर मोटर बोट चल सकेगी. जिससे वाटर स्पोर्टस के शौकीन यहां लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की पहल पर दो मोटर बोट अलकनंदा नदी में उतारी गई. जिसका लुत्फ इन दिनों स्थानीय लोग उठा रहे हैं. भविष्य में इन बोटों की संख्या को बढ़ाते हुए अलकनन्दा नदी पर बनी झील में वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने की तैयारी है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.

ट्रायल के तौर पर इन दिनों श्रीनगर में मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए जलविद्युत परियोजना की झील में 5 किलोमीटर के दायरे में जल क्रीड़ा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे अत्याधुनिक तकनीक की मोटर बोट को परियोजना झील में चलाया जा रहा है. इसके साथ पहली बार रिवर राफ्टिंग को प्रमोट करने के लिए राफ्टिंग भी झील में करवाई जा रही है. खुद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बोटिंग का आनंद लिया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया.

कैबिनेट मंत्री वाटर स्पोर्ट्स

पढ़ें-LLC टी-20: गुजरात ने हैदराबाद को एक रन से हराया, सुलेमान-श्रीसंत के घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हुए अर्बन राइजर्स के बल्लेबाज

इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा श्रीनगर जलविद्युत परियोजना झील में माध्यम से बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है. जिसे देखते हुए झील में मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए वाटर बोट्स यहां उतारी गई हैं. भविष्य में यह श्रीनगर के युवाओं के लिए ये बड़ा रोजगार का माध्यम होगा.

पढ़ें-गुरु नानक जयंती 2023: राज्यपाल गुरमीत ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, टनल में फंसे श्रमिकों के लिए की प्रार्थना

स्थानीय युवा ओम प्रकाश रावत ने कहा रोजगार को बढ़ाने के लिए इस तरह की पहल की आवश्कता है. उन्होंने कहा श्रीनगर में चार धाम यात्रा ही रोजगार का एक मात्र साधन है. झील में इस तरह की गतिविधियां शुरू होने से युवाओं को नए रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. ट्रायल में शामिल मोटर बोट मालिकों ने बताया ट्रायल में ही लोगों को सस्ते दामों पर वोटिंग कराई जा रही है. अगर सरकार भविष्य में यहां मोटर बोटिंग को प्रमोट करती है तो युवाओ को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा.

Last Updated : Nov 27, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details