श्रीनगरःअगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही चारधाम यात्रा मार्ग पर वॉल्वो बसें दौड़ती नजर आएंगी. वॉल्वो बसों के शुरू होने से यात्री ऋषिकेश से जोशीमठ तक आरामदायक सफर कर सकेंगे. इस संबंध में लोक निर्माण और परिवहन विभाग ने ऋषिकेश से लेकर जोशीमठ तक का सर्वे कर लिया है. साथ ही रिपोर्ट शासन को भेज दी है. माना जा रहा है कि सड़कें वॉल्वो बसों के लिए मुफीद होगी तो आने वाले समय में पहाड़ी इलाकों में भी लोग आरामदायक एसी बसों का सफर कर सकेंगे.
ऋषिकेश से जोशीमठ तक दौड़ेगी वॉल्वो बस, लोगों का सफर होगा आसान - पहाड़ में वोल्वो बस
Rishikesh to Joshimath Volvo Bus ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर आधुनिक सुविधाओं से लैस वॉल्वो बस का संचालन शुरू करने की कवायद जारी है. जिसके तहत ऋषिकेश से जोशीमठ तक वॉल्वो बसें चलाई जानी है. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो जल्द ही पहाड़ों में लोग वॉल्वो बस में सफर का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा हाईवे पर खाली जगहों को मॉल, ढाबे आदि के लिए भी चिन्हित किया जा रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 27, 2023, 10:20 AM IST
|Updated : Aug 27, 2023, 10:53 AM IST
केंद्र सरकार ने लोक निर्माण विभाग, एनएच खंड को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर खाली पड़े जगहों को चिन्हित करने को भी कहा है. ताकि, इन खाली पड़ी साइटों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा के लिए मॉल से लेकर अत्याधुनिक सुविधा युक्त ढाबे बनाई जा सके. इस योजना से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार से भी जोड़ा जा सके. श्रीनगर से ऋषिकेश तक हाईवे का ध्यान रखने वाली संस्था लोक निर्माण विभाग एनएच खंड ने ऐसी 15 साइट की लोकेशन केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को भेज दी है.
ये भी पढ़ेंःमां वैष्णो देवी दर्शन के लिए देहरादून टू कटरा वॉल्वो बस शुरू, जानिए कितना है किराया
वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि बीते जून महीने में राज्य सरकार ने आधुनिक बसों के संचालन के लिए परिवहन विभाग और लोक निर्माण को सर्वे करने के आदेश दिए थे. आदेश का पालन करते हुए सर्वे किया गया. इस दौरान दो जगहों तोता घाटी और देवप्रयाग में बसों के संचालन में दिक्कत आ रही थी. इस समस्या को दूर करने के लिए देवप्रयाग में पुल का निर्माण किया जा रहा है. जबकि, तोता घाटी में भी समस्या का हल निकाल दिया गया है.