श्रीनगर:प्रदेश के दर्जा राज्यमंत्री और वन पंचायत परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने चार दिवसीय भ्रमण पर श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश, देवप्रयाग और कीर्तिनगर में वन विभाग के रेंज अधिकारियों की बैठक ली. श्रीनगर पहुंचने पर कार्यकत्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की.
वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने एक-दूसरे की मदद की है. जो लोग गरीब, मजदूर थे, उनकी मदद के लिए सरकार ने निःशुल्क भोजन पहुंचाने का कार्य किया. वहीं, स्वाथ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए आज प्रदेश के हर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. जिससे कि कोविड-19 से लोगों को अच्छा इलाज मिल सके.