श्रीनगरः सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 30 बेड के नए आईसीयू वॉर्ड का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान श्रीनगर में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सीएमएस रावत, एमएस बेस अस्पताल, डीएम पौड़ी सहित मेडिकल कॉलेज के कर्मी भी मौजूद रहे. इस दौरान पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. एक छोटे से आईसीयू वॉर्ड में जहां सिर्फ बेड होते हैं, वहां 12 से ज्यादा लोग मौजूद रहे.
कोरोना की इस दूसरी लहर के बीच मेडिकल कॉलेज श्रीनगर कोविड अस्पताल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है. बुधवार को सीएम तीरथ ने अस्पताल की ताकत को बढ़ाते हुए अस्पताल को 30 नए आईसीयू बेड की सौगात दी. अब मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 60 बेड का डेडिकेटेड आईसीयू वॉर्ड हो चुका है. इसके साथ-साथ पूर्व में 150 से अधिक ऑक्सीजन बेड भी सुचारू हैं.