पौड़ी: उत्तराखंड के ग्रीन और ऑरेंज जोन में आज से सभी अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. पौड़ी में भी सुबह 7 बजे दुकान खुलने से पहले ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके बाद जिला आबकारी विभाग की ओर से बढ़ती भीड़ और सामाजिक दूरी का अनुपालन न होने के चलते दुकान को बंद करा दिया गया.
बता दें, लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश की सभी देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद थी, मगर आज से प्रदेश सरकार ने राजस्व में हो रहे घाटे को देखते हुए इन दुकानों को खोलने के आदेश जारी कर दिए थे. प्रदेश सरकार ने ग्रीन जोन में भी ऐसी दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए थे, इसी आदेश के तहत आज पौड़ी जिले में भी शराब की दुकानों को खोल दिया गया है.
उड़ी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां. पढ़े-शराब की दुकानों पर लगी लम्बी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ
दुकान खुलने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. दुकानों में लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही थी, जो कहीं न कहीं लंबे समय से चली आ रही कोरोना संक्रमण को रोकने की लड़ाई के लिए बाधा उत्पन्न करेगा.
पढ़े-लव और मर्डर के चक्कर में फंस गए बाहुबली बाप-बेटे, जानिए क्या है अमनमणि की 'अमर' कहानी
वहीं, स्थानीय महिला यशोदा नेगी ने बताया कि वह सरकार के इस फैसले का विरोध करती हैं और सरकार को रोजमर्रा के सामानों की दुकानों के लिए केवल कुछ दिन निर्धारित किए हैं, जबकि यह अनावश्यक शराब की बिक्री के लिए पूरा हफ्ता रखा गया है, तो वहीं जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी राजेंद्र का कहना है कि सभी दुकानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहा गया है अगर किसी भी दुकान में सामाजिक दूरी का पालन नहीं करवाया जाता है तो संबंधित दुकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.