उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीर्तिनगर ब्लॉक को मिली सामुदायिक विकास भवन की सौगात, विनोद कंडारी ने किया लोकार्पण - Vinod Kandari

कीर्तिनगर ब्लॉक को सामुदायिक विकास भवन की सौगात मिली है. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने सामुदायिक विकास भवन का लोकापर्ण (Inauguration of community development building) किया.

Etv Bharat
कीर्तिनगर ब्लॉक को मिली सामुदायिक विकास भवन की सौगात

By

Published : Dec 15, 2022, 4:09 PM IST

विनोद कंडारी ने किया लोकार्पण.

श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक में 2 करोड़ 36 लाख की लागत से बने सामुदायिक विकास भवन का विधायक विनोद कंडारी (Devprayag MLA Vinod Kandari) ने लोकार्पण (Inauguration of community development building) किया. इस दौरान उन्होनें नगर क्षेत्र के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की. साथ ही उन्होनें बताया कि लंबे समय से कीर्तिनगर ब्लॉक में भवन की आवश्यकता थी, अब तक यहां विभिन्न छोटे-छोटे भवनों में विकासखंड के कार्यालय संचालित हो रहे थे. बहुउद्देशीय भवन बनने के बाद अब एक ही भवन में सभी कार्यालयों का संचालन किया जाएगा.

विधायक विनोद कंडारी ने बताया हिंडोलाखाल ब्लॉक में भी जल्द ही सामुदायिक विकास भवन का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक एवं हिंडोलाखाल ब्लॉक के जिन ग्राम प्रधानों द्वारा अपने ग्रामसभा में उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा. उन्हें 3 लाख की विधायक निधि दी जायेगी.

पढे़ं-यूट्यूबर सौरभ जोशी का बड़बोला बयान- मेरी वजह से उत्तराखंड को जान रहे लोग, छिड़ी अनसब्सक्राइब की मुहिम

इस दौरान विधायक विनोद कंडारी ने कहा जल्द लक्षमोली पेयजल योजना पर भी काम शुरू किया जाएगा. इस परियोजना के बजट को रिवाइज किया गया है. इसलिए योजना के बनने में देरी आ रही है. जैसे ही नए रिवाइज रेट आ जायेंगे, योजना को धरातल पर उतारा जाएगा. परियोजना के बनने से 150 से अधिक गांवों की पेयजल दिक्कत दूर हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details