उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर विधानसभा के इन गांवों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - विधानसभा चुनाव-2022 बहिष्कार

श्रीनगर के खिर्सू ब्लॉक के तीन गांवों ने उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के बहिष्कार की घोषणा की है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विधायक के सम्मुख भी अपनी समस्या रख चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का आज तक हल नहीं निकला.

By

Published : Sep 19, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 9:30 AM IST

श्रीनगर: उत्तरांखड के पर्वतीय इलाकों में सड़कों की हालत किसी से छुपी नहीं है. इसी की बानगी है खिर्सू ब्लॉक के कमेड़ी, दुर्गाकोट और कोटी गांव को जाने वाली सड़क. ये सड़क 25 साल पहले कट गई थी लेकिन आज तक इस सड़क का डामरीकरण नहीं हो सका है. लिहाजा, सड़क की हालत इतनी खराब की दोपहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण न होने से परेशान होकर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है.

श्रीनगर विधानसभा के इन गांवों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी.

वहीं, सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण शासन प्रशासन के कई चक्कर काट चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक गांव की सड़क पक्की नहीं हो पाई है. साल 1995 में यह सड़क काटी गई थी, लेकिन विभाग इस सड़क का डामरीकरण करना भूल गया. जिससे ग्रामीण अपने आप को ठगा ठगा महसूस कर रहे हैं. ग्रमीणों का कहना है कि राजनेता भी ठीक चुनाव के समय गांव में आते हैं और बड़ी-बड़ी बाते करके चले जाते हैं लेकिन आज तक उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

पढ़ें:रविवार को राज्यपाल और CM धामी नानकमत्ता गुरुद्वारे में टेकेंगे मत्था, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बता दें कि श्रीनगर विधानसभा के ये तीनो गांव लबे समय से इस सड़क को पक्की करने की मांग उठाते रहे हैं. वर्तमान में इस विधानसभा के विधायक सूबे के कद्दावर नेता और केबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार विधायक के सम्मुख भी अपनी समस्या रख चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का आज तक हल नहीं निकला. लिहाजा, उन्होंने मजबूर होकर आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार का मन बन लिया है.

Last Updated : Sep 19, 2021, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details