उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ 17 मार्च को प्रदर्शन करेंगे ग्रामीण

पहाड़ी क्षेत्र को जिला प्राधिकरण में शामिल किए जाने के विरोध में दुगड्डा ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. जिसमें दुगड्डा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण से बाहर रखने की मांग की गई है.

dda
प्राधिकरण के विरोध में 17 मार्च को आंदोलन करेंगे ग्रामीण

By

Published : Mar 1, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:32 PM IST

कोटद्वार:दुगड्डा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण में शामिल किये जाने के विरोध में जनप्रतिनिधियों ने कोटद्वार तहसील पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दुगड्डा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण से हटाये जाने की मांग की है. उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के ऊपर जबरन जिला विकास प्राधिकरण थोपा जा रहा है.

जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ 17 मार्च को प्रदर्शन करेंगे ग्रामीण

ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने प्रदेश सरकार की नीतियों को जन विरोधी करार दिया है. उनका कहना है कि पहले ही शहरी क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण लोगों के लिये मुसीबत बना हुआ है. ऐसे में सरकार ने सुविधा विहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राधिकरण लागू करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. अगर जल्द ही सरकार अपना ये फैसला वापस नहीं लेती तो 17 मार्च को सरकार के खिलाफ वह ग्रामीणों को साथ लेकर कोटद्वार तहसील में प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ें:भौतिक विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से कोसों दूर हैं. वहीं, जंगली जानवरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पलायन जारी है. ऐसे में सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा जुटाने की बजाया ग्रामीणों पर जबरन जिला विकास प्राधिकरण थोप रही है, जो जनविरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय के खिलाफ दुगड्डा ब्लॉक की जनता 17 मार्च को कोटद्वार तहसील में धरना प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details