कोटद्वार:दुगड्डा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण में शामिल किये जाने के विरोध में जनप्रतिनिधियों ने कोटद्वार तहसील पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दुगड्डा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण से हटाये जाने की मांग की है. उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के ऊपर जबरन जिला विकास प्राधिकरण थोपा जा रहा है.
ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने प्रदेश सरकार की नीतियों को जन विरोधी करार दिया है. उनका कहना है कि पहले ही शहरी क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण लोगों के लिये मुसीबत बना हुआ है. ऐसे में सरकार ने सुविधा विहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राधिकरण लागू करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. अगर जल्द ही सरकार अपना ये फैसला वापस नहीं लेती तो 17 मार्च को सरकार के खिलाफ वह ग्रामीणों को साथ लेकर कोटद्वार तहसील में प्रदर्शन करेंगी.