पौड़ीः चोरकंडी गांव में बीते 23 जुलाई को हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में काफी सुस्ती दिखा रही है. जिसको लेकर वे 13 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जामकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि चोरकंडी गांव के ग्रामीणों ने आगामी 13 सितंबर को चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि मामला पुलिस को काफी पहले सौंप दिया गया था.
ग्रामीणों ने चक्काजाम की दी चेतावनी ये भी पढ़ेंःनए मोटर व्हीकल एक्ट से खौफजदा लोग, लूट रहे प्रदूषण जांच केंद्र संचालक
इसके बावजूद आरोपी के अलावा जो इस मामले में संलिप्त हैं, उन से कोई पूछताछ व कार्रवाई नहीं हो रही है, जो पुलिस की उदासीनता को साफ दर्शाता है. यदि पुलिस की उदासीनता चलती रही तो इंसाफ नहीं मिल पाएगा.
वहीं, मृतक के पिता सतेह सिंह ने कहा कि डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिसके चलते उन्होंने चक्काजाम की चेतावनी दी है.