श्रीनगर: पौड़ी जिले के पैठाणी के टीला गांव में पिछले 1 हफ्ते से करीब 100 से अधिक ग्रामीण अज्ञात बीमारी से ग्रसित (Villager suffering from unknown disease) हैं. वहीं, 25 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जिस कारण बीते एक सप्ताह से बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने मामले का संज्ञान लिया है.
टीला गांव (Tila village) के लोगों ने बताया कि ग्रामीणों को तेज बुखार, सीने में दर्द, उल्टी, हाथ पैर के जोड़ों में दर्द और चक्कर आ रहे हैं. इस बीमारी से पीड़ित अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण धूम सिंह नेगी ने कहा कि शुरुआत में केवल एक या दो व्यक्ति ही बीमार हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे अब 100 से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए हैं. 1700 से अधिक की आबादी वाला यह गांव अब इस बीमारी के फैलने से डर रहा है. जिस कारण एक दूसरे के घर में भी अब कोई सुध लेने नहीं जा रहा.