श्रीनगर:चौरास क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर नैथाणा के गुस्साए ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए है. ग्रामीणों ने जल संस्थान के विरोध में जमकर हंगामा कर नारेबाजी की.
ग्रामीणों का कहना है कि नैथाणा क्षेत्र में पिछले 14 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण मीलों दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि प्रयाप्त पानी न मिलने से उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं.