उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, प्रदर्शन कर जताया रोष - जल संस्थान कार्यालय श्रीनगर

ग्रामीणों का कहना है कि नैथाणा क्षेत्र में पिछले 14 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

drinking-water-problem
पानी की समस्या

By

Published : Jan 16, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 7:12 AM IST

श्रीनगर:चौरास क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर नैथाणा के गुस्साए ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए है. ग्रामीणों ने जल संस्थान के विरोध में जमकर हंगामा कर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि नैथाणा क्षेत्र में पिछले 14 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण मीलों दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि प्रयाप्त पानी न मिलने से उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान.

पढ़ें:13 आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

ग्रामीण आयुष माया और संदीप नेगी का कहना है कि पिछले कई महीनों से ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान हैं. विभाग को कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन विभाग उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग पानी तो नहीं दे रहा, लेकिन बिल जरूर भेज रहा है. जिससे पता चलता है कि विभाग लोगों की समस्या को कितनी गंभीरता से ले रहा है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details