श्रीनगर: नगर पालिका श्रीकोट गंगानाली स्थित तोल्यों में सुरंग निर्माण कार्य से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. इसके साथ ही सुरंग निर्माण कार्य के कारण आम रास्तों को बंद कर दिया गया है. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. सुरंग निर्माण कार्य के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. विरोध स्वरूप स्थानीय लोगों ने रेलवे निर्माण कार्य बंद करवाकर प्रदर्शन किया.
स्थानीय नरेश नौटियाल और त्रिलोक दर्शन थपलियाल का कहना है कि आवासीय भवनों के नीचे सुरंग खोदने के लिए विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल किए जाने से भवन हिल रहे हैं. जिससे आवासीय भवन खतरे की जद में आ गये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका के वॉर्ड नंबर तीन स्थित तोल्यों में आवसीय भवनों के पास सुरंग खोदी जा रही है. जिसमें ब्लास्टिंग भी की जा रही है, जिसकी वजह से घरों पर खतरा मंडरा रहा है.
पढ़ें-पीएम मोदी की हल्द्वानी जनसभा में खलल डाल सकता है मौसम, 30 दिसंबर को है रैली