श्रीनगर:पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैजरो के निकट पंचपुरी में स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ ग्रामीणों ने आज जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर जाम भी लगाया. फरसाड़ी-छाछीरो मोटर मार्ग से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण देर रात से घरने में बैठ गए थे. ग्रामीण पिछले 20 सालों से फरसाड़ी- छाछीरो मोटर मार्ग के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. वे इस मामले में कई बार सतपाल महाराज को ज्ञापन दे चुके हैं, मगर अब तक मामला सिफर ही रहा.
फरसाडी गड़कोट ग्राम सभा के लोगों ने बैजरो पंचपुरी पुल पर जाम लगााया. इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के साथ ही स्थानीय विधायक पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया. लोग चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतपाल महाराज से भी खासे नाराज दिखाई दिये.