श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक में अब लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है. यहीं कारण है कि अब लोगों को प्रशासन और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की है.
खस्ताहाल मार्ग दे रहा हादसों को दावत. प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के समय में भी चौरास क्षेत्र में खनन से भरे ट्रक बिना किसी रोक-टोक के चल रहे हैं. जिस कारण सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है. सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है. जो हादसों को दावत दे रही है.
पढ़ें-उत्तराखंडः सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी से नाराज हाईकोर्ट, एक्ट को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश
वहीं भारी वाहनों के कारण सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है. स्थानीय लोग काफी समय से जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़क को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभीतक किसी ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, उन्हें मजबूर होकर आंदोलन का रास्त चुनना पड़ा है. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को जल्द सड़क दुरुस्त न करने करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. हालांकि तहसीलदार ने उन्हें जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.