पौड़ीःसतपुली में एक मात्र प्राकृतिक जल स्रोत के सूख जाने की चिंता बदूण गांव के ग्रामीणों को सता रही है. जिसे लेकर नाराज ग्रामीण जिला प्रशासन का विरोध कर रहे हैं. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बदूण गांव से होकर एक निर्माणाधीन सड़क ताड़केश्वर महादेव तक बनाई जा रही है. इस सड़क के पास एक जल स्त्रोत निकल रहा है. ग्रामीणों को डर है कि सड़क निर्माण से प्राकृतिक जल स्रोत सूख जाएगा. हालांकि इस मामले में प्शासन की टीम कई बार ग्रामीणों को समझा चुकी है.
पौड़ी के बदूण गांव के ग्रामीण ताड़केश्वर को जाने वाले मोटर मार्ग का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों की ओर से बताया गया है कि इस सड़क के निर्माण कार्य व पहाड़ कटिंग कार्य से उनका एकमात्र जल स्रोत सूख जाएगा. इस जल स्रोत को बचाने के लिये ग्रामीण पूर्व में भी आंदोलन कर चुके हैं.