श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि दो माह से ग्रामीण आंदोलन कर रहे है. लेकिन प्रशासन और रेलवे विभाग उनकी नहीं सुन रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग ने उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण कर लिया, लेकिन रोजगार के वादा पूरा नहीं किया. जिससे ग्रामीणों के समाने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उन्हें रोजगार नहीं दिया जाता है तो वे चौरास में रेलवे के कार्यों को नहीं होने देंगे.
बता दें कि इन दिनों ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है. चौरास में होते हुए रेलवे लाइन का रानीहाट और नैथाणा में रेलवे का स्टेशन बनना है. जिसके लिए रेलवे विभाग ने रानीहाट और नैथाणा की भूमि का अधिग्रहण किया है.