पौड़ीः गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के गृह विकासखंड में सड़कों के हाल बेहद खस्ता हैं. ऐसे में लोगों को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत बौंसाल-भेंटी-कल्जीखाल मोटर मार्ग और पिपला-टेका मोटर मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. आज ग्रामीणों ने इन मार्गों के निर्माण के लिए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के गृह ब्लॉक में सड़कों की हालत बद से बदतर है. आलम ये है कि ग्रामीणों को इन सड़कों पर आवागमन करना काफी जोखिम भरा हो गया है. जिसको लेकर कल्जीखाल ब्लॉक के टैक्सी चालकों ने अपनी गाड़ियों को बंद रखा. सांसद के क्षेत्र भ्रमण की खबर सुन ग्रामीण काफी देर उनका इंतजार करते रहे, लेकिन बाद में पता चला कि सांसद तीरथ रावत का भ्रमण कार्यक्रम स्थगित हो गया है.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी में अतिक्रमण की जद में आए 32 दुकानदारों की उड़ी नींद, सांसद तीरथ ने कहा दुकान के बदले मिलेगी दुकान