कोटद्वारः दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का लंगूर गार्ड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर चल रहा कर्मिक धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रुचि कैन्त्यूरा ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांग को समर्थन दिया.
धरना स्थल पर संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख रुचि कैन्त्यूरा ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताया. उन्होंने कहा कि पुल ना होने के कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर होना पड़ता है. उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से यमकेश्वर विधानसभा में भाजपा के विधायक विराजमान रहे, लेकिन भाजपा के विधायकों ने नदी में ग्रामीणों की सुविधा के लिए पुल बनाने की जहमत नहीं समझी. ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने भी ग्रामीणों की समस्या को नहीं समझा, जिससे मजबूर होकर ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा.
पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी जारी. साथ ही ब्लॉक प्रमुख रुचि कैन्त्यूरा ने बताया कि ग्रामीणों की एक ही मांग है कि लंगूरगाड़ नदी पर पुल निर्माण होना चाहिए. यह पुल 2007 में स्वीकृत हुआ था लेकिन 14 साल बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य नहीं हुआ, जबकि केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और यमकेश्वर विधानसभा में लगातार भाजपा के विधायक ही विराजमान हैं. लेकिन तब भी हमारे क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःउपनल कर्मियों को कैबिनेट मंत्री का आश्वासन, कहा- जल्द होगा समस्या का समाधान
वहीं, ग्रामीण नरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि मेरी एक ही मांग है कि जब से उत्तराखंड बना है, उसके बाद से 20 साल हो गए लेकिन अब तक के सफर में यह पुल निर्माण नहीं हुआ. 2007 में हमें आश्वासन दिया गया था कि पुल की स्वीकृति हो गई है, लेकिन उसके बाद भी आज तक पुल नहीं बना. जब तक पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक हम धरना स्थल को नहीं छोड़ेंगे. इसके लिए हमें अपनी जान भी गंवानी पड़े तो वह भी हम गंवा देंगे.