पौड़ी: गंगा के उद्गम स्थल देवप्रयाग से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोले जाने से सौड़ गांव के ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 3 दिन के भीतर शराब की दुकान यहां से हटाई नहीं गई, तो प्रदर्शन उग्र रूप ले लेगा. दरअसल हाल ही में जिला आबकारी विभाग पौड़ी ने सौड़ गांव में एक शराब की दुकान आवंटित की है. जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
देवप्रयाग से कुछ दूरी पर मदिरा की दुकान खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध, आबकारी अधिकारी बोले ग्रामीण गलत - शराब दुकान खुलने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
villagers protest againts Liquor shop पौड़ी के सौड़ गांव में देवप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोले जाने पर आज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए दुकान हटाने के मांग की है. वहीं, अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को पावन धार्मिक स्थल देवप्रयाग की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए था. क्षेत्र में अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम होने पर पावन गंगा नदी का उद्गम होता है. जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं. ऐसे में पावन स्थल से चंद किलोमीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोला जाना उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा रहा है.
ये भी पढ़ें:पुनर्वास की मांग को लेकर टिहरी झील के किनारे धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन को दी ये चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि शराब दुकान के 100 मीटर के दायरे में एक विद्यालय और एक प्रसिद्ध मंदिर भी है. साथ ही शराब की दुकान खुलने से महिलाएं भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. वहीं, आबकारी अधिकारी एके सिंह ने कहा कि सौड़ गांव में जो शराब दुकान खोली गई है, वो नियम अनुसार सही है. ग्रामीणों का विरोध तर्क संगत नहीं है.
ये भी पढ़ें:देहरादून में इन मांगों को लेकर कांग्रेस का सचिवालय कूच, पुलिस पर लगा मिर्ची स्प्रे करने का आरोप