उत्तराखंड

uttarakhand

स्टोन क्रशर के विरोध में कार्मिक अनशन पर बैठे ग्रामीण

By

Published : Oct 20, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 2:21 PM IST

ग्रामीणों ने चेतवानी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

Srinagar
कार्मिक अनशन पर बैठे ग्रामीण

श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के चोपड़ियो गांव में लोगों ने स्टोन क्रेशर का विरोध किया है. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण कार्मिक अनशन पर बैठ गए है. युवा संघर्ष समिति के युवाओं ने कहा कि जब तक स्टोन क्रशर मामले का निस्तारीकरण नहीं हो जाता है ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेंगा.

स्टोन क्रशर के विरोध में कार्मिक अनशन पर बैठे ग्रामीण

ग्रामीण लंबे समय से गांव में लगने वाले स्टोन क्रशर का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि गांव के आसपास स्टोन क्रशर लगता है तो गांव में खेती की भूमि प्रभावित होगी. स्टोन क्रशर के लगने से उनका पेयजल स्त्रोत प्रभावित होगा. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर स्टोन क्रशर लगेगा तो वे सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

पढ़ें-हर की पैड़ी पर आवारा पशुओं से स्थानीय लोग और सैलानी परेशान

ग्रामीणों ने कहा कि वे लंबे समय से स्टोन क्रशर का विरोध कर रहे है, लेकिन शासन-प्रशासन है कि उनकी मांग पर ध्यान ही नहीं दे रहा है. इसीलिए उन्हें मजबूरी में कर्मिक अनशन का करना पड़ा है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details