श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के चोपड़ियो गांव में लोगों ने स्टोन क्रेशर का विरोध किया है. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण कार्मिक अनशन पर बैठ गए है. युवा संघर्ष समिति के युवाओं ने कहा कि जब तक स्टोन क्रशर मामले का निस्तारीकरण नहीं हो जाता है ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेंगा.
ग्रामीण लंबे समय से गांव में लगने वाले स्टोन क्रशर का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि गांव के आसपास स्टोन क्रशर लगता है तो गांव में खेती की भूमि प्रभावित होगी. स्टोन क्रशर के लगने से उनका पेयजल स्त्रोत प्रभावित होगा. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर स्टोन क्रशर लगेगा तो वे सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे.