श्रीनगरःकीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के रानीहाट, नैथाणा के ग्रामीणों ने चौरास रेलवे निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों ने अपने वाहनों को कार्यस्थल पर खड़े कर उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि वो रेलवे से रोजगार की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही उन्हें रोजगार नहीं दिया गया तो वो आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे.
गौर हो कि महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के इनदिनों निर्माण कार्य चल रहा है. रानीहाट-नैथाना में भी निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन स्थानीय लोग रेलवे में रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लॉकडाउन से पहले भी ग्रामीणों ने रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया था, लॉकडाउन लग जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था, लेकिन एक बार फिर ग्रामीण मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बड़ी संख्या में रानीहाट-नैथाणा के बेरोजगार युवाओं ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी आंदोलित लोगों को अपना समर्थन दिया.