उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: NCC अकादमी को लेकर आखिर क्यों विरोध में उतरे ग्रामीण, जानिए वजह - गढ़वाल कमिश्नरी

राज्य सरकार ने पौड़ी जिले के देवार गांव में एनसीसी एकादमी बनाने का फैसला किया है. जिसका देवार गांव के आसपास के गांवों ने विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने भी एनसीसी एकादमी के लिए जमीन दी है लेकिन उनका कहीं पर नाम नहीं हैं.

NCC अकादमी को लेकर ग्रामीणों का विरोध

By

Published : Jul 14, 2019, 9:55 AM IST

पौड़ीःगढ़वाल कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी के देवार गांव में एनसीसी अकादमी खोलने जा रहा है, लेकिन एनसीसी अकादमी का देवार गांव के आसपास के गांवों के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस अकादमी के लिए 300 नाली भूमि उनकी ओर से निःशुल्क दी गई है, लेकिन सिर्फ देवार गांव का नाम दिया जा रहा है, जिसका वह पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं और जब तक उनके गांव को इसका श्रेय नहीं दिया जाएगा वो विरोध करते रहेंगे.

NCC अकादमी को लेकर ग्रामीणों का विरोध

ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि एनसीसी अकादमी को भूमि देने से पहले गांव में इस विषय पर न चर्चा की गई और न ही किसी के सुझाव लिए गए. घोषणा होने के बाद जब यहां पर सर्वे किया जा रहा था तब उन्हें इसकी जानकारी मिली.

पढ़ें- अब फरियादियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, तय समय पर कार्यालय में मिलेंगे सरकारी अधिकारी

ग्रामीणों की मांग है कि एनसीसी अकादमी को दी गई भूमि के लिए श्रेय उनके गांव को मिले और इसके निर्माण से पहले उनकी शर्तों का भी ध्यान रखा जाए. सड़क से उनके गांव तक जाने वाले रास्ते और उनके खेत सभी का ध्यान रखा जाए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरी तरह विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details