उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: ग्रामीणों ने क्रशर लगाने का किया विरोध - Villagers protest against installation

विकासखंड खिर्सू के कांडा लगा रामपुर में क्रशर मशीन लगाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है.

क्रेशर मशीन पर ग्रामीणों का विरोध
ग्रामीणों ने क्रशर लगाने का किया विरोध.

By

Published : Jun 8, 2020, 8:10 PM IST

श्रीनगर: विकासखंड खिर्सू के रामपुर में लगाए जा रहे क्रशर मशीन का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि क्रशर लगने से उनकी पेयजल, सिंचाई और खेतों को नुकसान पहुंचेगा.

बता दें कि, चलणस्यूं पट्टी के कांडा लगा रामपुर में एक व्यक्ति ने भूमि समतलीकरण की अनुमति मांगी थी. प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद 3 जून को जब वहां रास्ता बनाने की कोशिश की गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध कर काम को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि भूमि समतलीकरण की आड़ में क्रशर स्थापित करने के साथ ही खनन सामग्री का भंडारण किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो फरासू, डुंगरीपन्त कलीगढ़ और मरोड़ा की सिंचाई और पेयजल योजना पर बुरा असर पड़ेगा.

पढ़ें-विश्व महासागर दिवस आज, जानिए क्या है मानव जीवन के लिए महासागरों का महत्व

वहीं अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि नदी-नालों के पास क्रशर को नहीं लगाया जाता है. साथ ही अभी तक क्रशर स्थापना के लिए प्रशासन के पास कोई प्रस्ताव भी नहीं आया है. ऐसे में पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details