श्रीनगर: विकासखंड खिर्सू के रामपुर में लगाए जा रहे क्रशर मशीन का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि क्रशर लगने से उनकी पेयजल, सिंचाई और खेतों को नुकसान पहुंचेगा.
बता दें कि, चलणस्यूं पट्टी के कांडा लगा रामपुर में एक व्यक्ति ने भूमि समतलीकरण की अनुमति मांगी थी. प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद 3 जून को जब वहां रास्ता बनाने की कोशिश की गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध कर काम को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि भूमि समतलीकरण की आड़ में क्रशर स्थापित करने के साथ ही खनन सामग्री का भंडारण किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो फरासू, डुंगरीपन्त कलीगढ़ और मरोड़ा की सिंचाई और पेयजल योजना पर बुरा असर पड़ेगा.