कोटद्वार:पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में इन दिनों अवैध खनन का खेल जमकर चल रहा है. खनन माफिया दिन-रात नदियों का सीना चीर रहे हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार प्रशासन को अवैध खनन के खिलाफ लिखित शिकायत भी की, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
प्रशासन से नाराज लोगों ने देर शाम भाबर क्षेत्र के लछमपुर में अवैध खनन से भरे वाहनों को रोका. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दो डंपर को मौके पर ही सीज कर कलालघाटी चौकी में खड़ा कर दिया.
अवैध खनन के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण. पूरे मामले पर स्थानीय निवासी विद्या दत्त केस्टवाल ने बताया कि यहां पर खनन माफिया आतंक मचाए हुए हैं. रात भर नदियों में ट्रैक्टर डंपर चलाते रहते हैं. पूरा रास्ता उन्होंने खराब कर दिया है. पानी के नल तोड़ दिए हैं. नालिया तोड़ दी हैं. इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सड़कों पर जगह-जगह भारी-भरकम गड्ढे व बजरी पत्थर पड़े हुए हैं. स्कूल जाने वाले बच्चे इन सड़कों पर फिसल कर चोटिल होते जा रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना का खौफ: चीन से अल्मोड़ा लौटे तीन लोग, डॉक्टर लगातार कर रहे मॉनिटरिंग
वहीं, स्थानीय एक महिला ने बताया कि खनन से भरे वाहन दिनभर परेशान करते हैं. खनन वाहनों ने उनके खेत में जबरन रास्ता बना दिया है. जब उन्होंने इस बारे में डंपर चालकों से बात की तो धमकी दी जा रही है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने इस अवैध खनन को प्रशासन की मिली भगत बताया है.