उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोराना इफेक्ट: ग्रामीणों ने 31 मार्च तक आंदोलन किया स्थगित, एहतियातन लिया निर्णय

कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास नैथाणा रानीहाट के गांवों के ग्रामीणों ने 31 मार्च तक आंदोलन को स्थगित कर दिया है. बता दें कि ग्रामीण पिछले तीन महीने से रोजगार की मांग को लेकर ये आंदोलन कर रहे थे.

movement
आंदोलन स्थगित

By

Published : Mar 24, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 3:02 PM IST

श्रीनगर:ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन से प्रभावित चौरास क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने तीन महीने से चल रहे आंदोलन को 31 मार्च तक स्थगित कर लिया है. ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर ये फैसला लिया है. ग्रामीणों का आरोप था कि रेलवे विभाग ने उनकी उपजाऊ खेती की भूमि का अधिग्रहण बहुत ही कम दामों में किया है और बावजूद इसके उन्हें रोजगार मुहैया नहीं कराया गया. जिससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है.

ग्रामीणों ने 31 मार्च तक आंदोलन किया स्थगित.

बता दें कि ग्रामीण पिछले तीन महीने से रोजगार की मांग को लेकर ये आंदोलन कर रहे थे. वहीं, कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास नैथाणा रानीहाट के गांवों के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आंदोलन को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है.

पढ़ें:कोरोना से जंग के लिए आगे आये उत्तराखंड के 'सियासी सूरमा'

वहीं, इस मामले में रानीहाट की ग्राम प्रधान आशादेवी का कहना है कि इस समय देश और प्रदेश कोरोना वायरस की आपदा झेल रहा है. जिसके मद्देनजर सरकार का साथ देते हुए उन्होंने 31 मार्च तक अपना आंदोलन स्थगित किया है. उन्होंने कहा अगर आम दिनों में सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो आगे आने वाले दिनों में वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

Last Updated : Mar 24, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details