उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार के मारे जाने के बाद भी दहशत में हैं खिर्सू के आधा दर्जन गांवों के लोग, घास काटने गई महिलाओं को दिखा दूसरा हमलावर - Villagers panic due to Guldar in Srinagar

Villagers panic due to Guldar in Srinagar ढिकाल गांव में हमलावर गुलदार के डर से आधा दर्जन गांवों के लोग दहशत में हैं. आलम ये है कि बच्चे हों या बुजुर्ग सभी बाहर जाने से कतरा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी अन्य गुलदार जंगल में है, जो मवेशियों पर हमला कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 6:49 PM IST

गुलदार के मारे जाने के बाद भी दहशत में हैं खिर्सू के आधा दर्जन गांवों के लोग

श्रीनगर: खिर्सू ब्लॉक के धरी गांव में गुलदार के मारे जाने के बाद भी आसपास के इलाकों में दहशत अभी भी कायम है. घास काटने गई गांव की महिलाओं को जंगल में गुलदार दिखाई पड़ा है. साथ ही खोला गांव में भी गुलदार ने एक मवेशी पर हमला किया है. जिससे ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर आक्रोश बना हुआ है.

बाहर जाने से कतराते हैं ग्रामीण:ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी इस इलाके में गुलदारों की सक्रियता है. जिससे ग्रामीण गांव से बाहर निकलने में डर रहे हैं. ऐसे में वन विभाग कहता है कि उनके द्वारा धरी गांव में एक गुलदार को मार दिया गया है, लेकिन इलाके में गुलदार अभी भी सक्रिय है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि गांव में गुलदार को मारा गया है. किसी भी ग्रामीण को भी गुलदार का शव नहीं दिखाया गया है.

गुलदार पर वन विभाग की पैनी नजर:वन विभाग के रेंजर ललित सिंह नेगी ने बताया कि ढिकाल गांव में अभी भी विभाग की 12 सदस्यीय टीम मौजूद है. ग्रामीणों को डरने की आवश्कता नहीं है. चप्पे चप्पे पर वन विभाग गुलदार पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में गुलदार का खौफ, डीएम ने आज स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने के दिए निर्देश

5 सितंबर को आइसा पर गुलदार ने किया था हमला:गौर हो कि 5 सितंबर को ढिकाल गांव में तीन साल की आइसा पर स्कूल से लौटते समय गुलदार ने हमला कर दिया था. इसी बीच दादी ने गुलदार से बच्ची को बचाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह नाकम रहीं. घटना में आइसा की जान चले जाने के बाद इलाके में वन विभाग ने तीन टीमें गठित की थी. सोमवार देर रात वन विभाग की टीम पर गुलदार का हमला हुआ, तो विभाग के शूटर ने हवा में फायर किए. जिसमें मादा गुलदार की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:Guldar attack: श्रीनगर के पास घर में घुसा गुलदार, सोए युवक पर किया हमला, पिता ने बाल-बाल बचाया

Last Updated : Sep 13, 2023, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details