श्रीनगर: तहसील के कंडोली गांव के ग्रामीण स्टोन क्रशर से परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में दूध की डेयरी खोलने के नाम पर स्टोन क्रशर खोल दिया गया है. क्रशर से निकलने वाली धूल और शोर से ग्रामीण परेशान हैं. इसके साथ ही हाईवा ट्रकों के कारण सड़कों की स्थिति भी जर्जर हो गई है. जिससे सड़कों पर छोटे वाहनों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है.
इस विषय में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर से शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों का कहना है कि क्रशर संचालक के पास 20 टन प्रति घंटा माल आपूर्ति की अनुमति है. लेकिन मौके पर 200 टन से अधिक प्रति घंटा माल निकाला जा रहा है. यह क्रशर गांव, मंदिर और विद्यालय से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. क्रशन से होने वाले ध्वनि और वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है.