उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट में मुआवजा नहीं मिलने से सौड़ के ग्रामीण परेशान - compensation in Rishikesh Karnprayag rail project

पौड़ी में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से सौड़ क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान हैं और जिला प्रशासन से जल्द मुआवजा देने की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 4:27 PM IST

पौड़ी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से सौड़ क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान हैं. लंबे समय से मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण आए दिन जिला प्रशासन के चक्कर काटने को मजबूर हैं. ऐसे में सोमवार को पौड़ी डीएम को ज्ञापन देने पहुंचने सौड़ क्षेत्र के ग्रामीण दिनेश डोटरिया ने बताया पिछले लंबे समय से रेलवे द्वारा उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसका उन्हें अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिल पाया.

उन्होंने कहा कि सौड़ क्षेत्र में अभी करीब एक दर्जन ऐसे परिवार हैं जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है. इसके चलते ग्रामीणों को प्रशासन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से रेलवे का कार्य शुरू होने से पहले यह कहा गया कि 15 दिनों के भीतर सभी लोगों को मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी आज तक उन्हें उनकी जमीनों का कोई मुआवजा नहीं मिला है, जिससे लोगों में खासी नाराजगी है. कई लोग तो दो-दो साल से लंबित भुगतान का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रेल टनल प्रभावितों व रेलवे अधिकारियों के बीच बढ़ रहा गतिरोध, गढ़वाल कमिश्नर ने दिए ये निर्देश

ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे की ओर से ग्रामीणों को करीब दो से ढाई करोड़ रुपए का भुगतान होना है. मुआवजा मांगने पर उन्हें हर बार उन्हें 15 -15 दिनों की समय सीमा देकर वापस भेज दिया जा रहा है. वहीं उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी ने बताया कि मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही सभी लोगों के लंबित भुगतान हो जाएंगे. बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को लेकर काम तेजी से चल रहा है. लेकिन, मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details