पौड़ी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से सौड़ क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान हैं. लंबे समय से मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण आए दिन जिला प्रशासन के चक्कर काटने को मजबूर हैं. ऐसे में सोमवार को पौड़ी डीएम को ज्ञापन देने पहुंचने सौड़ क्षेत्र के ग्रामीण दिनेश डोटरिया ने बताया पिछले लंबे समय से रेलवे द्वारा उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसका उन्हें अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिल पाया.
उन्होंने कहा कि सौड़ क्षेत्र में अभी करीब एक दर्जन ऐसे परिवार हैं जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है. इसके चलते ग्रामीणों को प्रशासन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से रेलवे का कार्य शुरू होने से पहले यह कहा गया कि 15 दिनों के भीतर सभी लोगों को मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी आज तक उन्हें उनकी जमीनों का कोई मुआवजा नहीं मिला है, जिससे लोगों में खासी नाराजगी है. कई लोग तो दो-दो साल से लंबित भुगतान का इंतजार कर रहे हैं.