पौड़ी: पौड़ी के डूंगरी पंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि रेल विकास निगम और ग्रामीणों के बीच जो समझौता हुआ था, उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे विकास निगम के ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य की मिट्टी सड़कों पर गिराई जा रही है, साथ ही निर्माण कार्य के दौरान उनके समक्ष पेयजल किल्लत खड़ी हो गई है.
बता दें कि पौड़ी के डूंगरी पंत ग्राम के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. वहीं, ग्रमीण शंकर ने बताया कि रेल विकास निगम और ग्रामीणों के बीच जो समझौता हुआ था, उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. ना ही ग्रमीणों को रेलवे विकास निगम की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया और साथ ही ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य में निकलने वाले मलबे को सड़कों पर फेंका जा रहा है. जिसकी धूल से आसपास के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य की वजह से गांव की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसकी वजह से ग्रमीणों के समक्ष पेयजल की किल्लत खड़ी हो गई है.