श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के डागर-कोठार के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने लगा है. आज ग्रामीणों ने डागर पट्टी संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी 9 सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है.
पढ़ें-हरिद्वार: CM त्रिवेंद्र ने की मां गंगा की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद
डागर-कोठार के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को जाने वाले रास्ते टूटे-फूटे हैं. जिन पर चलना भी मुश्किल होता है. गांव के लोग पानी की समस्या से भी परेशान हैं. कई किलोमीटर पैदल चलकर उन्हें कंधों पर लादकर पानी लाना पड़ता है. गांव में मोबाइल नेटवर्क की भी दिक्कत है. ग्रामीणों ने कहा उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने कहा अगर गांव में ही सामुदायिक केंद्र खुले जाये तो उससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.
पढ़ें-चिन्यालीसौड़ निवासी सुमन बडोनी चुनी गईं डिजिटल वॉलिंटियर ऑफ द मंथ
वहीं, डागर पट्टी संघर्ष समिति के संयोजक गौरव ने कहा कि अगर जल्द से जल्द ग्रामीणों की 9 सूत्रीय समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.